बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट और बीजपुर थाना के सहयोग से कांचरापाड़ा के बाबू ब्लौक स्थित ब्रतचारी पार्क में यूथ सर्विस और क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ हुई, इसके तहत मीडिया कर्मियों और पुलिस कर्मियों के बीच रविवार दोपहर फ्रेंडली मैच खेली जायेगी। फ्रेंडली मैच को केंद्र कर नगरवासियों में बिशेष उत्साह है।
शनिवार प्रतियोगिता की सुरुवात बीजपुर थाना के आईसी कृष्णेन्दु घोष, कांचरापाड़ा युवा तृणमूल के कंवेनर सुजीत दास सहित कई विशिष्टजनों ने सफेद कबूतर उड़ा कर किया, विजयी टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा। आईसी ने खेल प्रतियोगिताओं से आपसी सौहार्द बढ़ाने पर बल दिया।