
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मुर्ती पर माल्यार्पण को लेकर भाटपाड़ा का मानीकपीर अंचल हुआ अशांत, भाजपा सांसद अर्जुन सिंह एवं तृणमूल समर्थकों के बीच हुआ धक्का मुक्की, सांसद के सुरक्षा कर्मियों पर गोली चलाने का आरोप।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर उनकी मुर्ती पर माल्यार्पण को लेकर भाटपाड़ा का मानीकपीर अंचल अशांत हो उठा, आरोप है कि सांसद को रोके जाने से परस्थिति गरमा गई। भाजपा और तृणमूल के बीच धक्का मुक्की हुई, उस दौरान सांसद के सुरक्षा कर्मियों पर गोली चलाने का आरोप लगा है। खबर पाकर जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम एवं पालिका प्रशासक गोपाल राउत मौके पर पहुंचे।
विधायक सोमनाथ श्याम ने आरोप लगाया कि पालिका चुनाव से पहले सांसद दंगा करवाना चाहते है, जिसके लिए माहौल को अशांत करने की कोशिश किये है।#
#Bhatpara became the battlefield
#Arjun Singh