
बीती रात बमबारी को लेकर नैहाटी अशांत हो उठा, भाजपा का आरोप है कि 23 नंबर वार्ड के अभियात्री क्लब अंचल में बवाल की खबर पाकर पहुंची पुलिस के सामने ही तृणमूल के गुंडों ने बमबारी किया। कई घरों में तोड़फोड़ की गई है। घटना के बाद से इलाका में तनाव व्याप्त है।
उधर, तृणमूल का आरोप है कि 23 नंबर वार्ड के तृणमूल सभापति गोपीनाथ घोष पर जानलवा हमला करने के अलावा भाजपाईयों ने पार्टी आफिस पर बम फेंका हैं।