
अभिनेता राज चक्रवर्ती को बैरकपुर विधानसभा का प्रार्थी बनाये जाने से बैरकपुर के पालिका प्रशासक उत्तम दास नाखुश हैं। उनका कहना है कि तृणमूल के स्थापना काल से पार्टी के साथ हूं, 10 साल से पालिका को सम्हाल रहा हूं। इससे पहले सांसद दिनेश त्रिवेदी एवं विधायक शिलभद्र दत्त को चुनाव में जीताया। दोनों दूसरे शहर के थें, दोनों पार्टी को ठेंगा दिखाकर चले गये। राज चक्रवर्ती भी दुसरे शहर के है, सुना है फिल्मों में काम करते हैं, मैं उन्हें नही पहचानता हूं। चुनाव में पार्टी के निर्देश के मुताबिक काम करुंगा, मगर पार्टी के लिए किये गये काम के आधार पर मेरी भी उच्चाकांछायें हैं।