चिकित्सा से स्वस्त होकर 18 वे दिन में अस्पताल से घर लौटी कोरोना पीड़िता।
तालियों से स्वागत किया मुहल्ला वालों ने।
गुरु वार नैहाटी पालिका के वार्ड नंबर 10 की बासिन्दा रीना राय को अस्पतालसे छुट्टी मील गई, एम्बुलेंस से वह घर पहुंची ।
मोहल्ले वालों ने उनके आने की खबर पाकर पहले से ही उनके घर के सामने प्रततक्षा कर रहे थें। एम्बुलेंस से उतरते ही ताललयों की ग़िग़िाहट से उनका स्वागत हुआ, उन पर फूल भी
बरसाई। प्रतिउत्तर में रीना राय ने भी हाथ जो़िकर सभी का अलभवादन किया।
सरकारी अस्पताल में 17 दिन पूर्व करवाई जांच में उनका टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पाजेहटव आया था। इलाज के बाद रीना राय 8 वें दिन अपने घर पहुंची।
बता दे की गौरीपुर के तेलिया पाड़ा की निवासी वह महिला कार्डियो की समस्या को लेकर कल्याणी गांधी मेमोररयल अस्पताल में भर्ती थी, 23 अप्रैल को उन्हें जेएनएम टेस्ट करवाया गया और कोरोना पाजेटीव की पुष्टि होनेपर कोरोना अस्पताल के रुप में चिन्हित कार्निवल अस्पताल
में रेफर कर दिया गया था।
