प्रतिवाद में पत्रकारों ने भी किया सांकेतिक अवरोध
रविवार बैरकपुर संसदीय अंचल भाटपाड़ा में सांसद अर्जुन सिंह पर हुए हमला का समाचार संग्रह करने गये पत्रकार पुलिस के जुल्म का शिकार हुए, डीसी अजय ठाकुर ने बरिष्ठ पत्रकारों पर हाथ उठाया।
जिसके प्रतिवाद में सोमवार बैरकपुर के चिड़िया मोड़ की सड़क पर बूम व कैमरा रखकर पत्रकारों ने सांकेतिक सड़क अवरोध किया।
बरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि वे पुलिस अधिकारी उन्हें अच्छी तरह से पहचानते है, उनके साथ वे लंबा समय से काम कर रहे है। पेशागत कारण से उनके बीच हमेशा वार्तालाप होता है। समाचार संग्रह करना उनका काम है, जिसे वे कर रहे थें।अधिकारियों ने बरिष्ठ पत्रकारों पर हाथ उठाया, जिससे पूरा पत्रकार समुदाय हतप्रभ है। पुलिस के इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए पत्रकारों का कहना है कि इस जुल्म के खिलाफ वे संगठीत आंदोलन करेंगे। जिसकी रुपरेखा तैयार की जा रही है।